
जिंदगी आश है, जिंदगी एक प्यास है ।
जिंदगी जीने का ही तो एहसास है ।
जिंदगी में कभी आशा है,तो कभी निराशा है ।
कभी बचपन जवानी व्यस्क और बुढ़ापा है ।
जिंदगी में कभी खुशी कभी गम है,
पर हमारे चाहने वाले नहीं कम है ।
जिंदगी को समझोगे तो यह खुशनुमा एहसास है,
यदि नहीं समझोगे तो यह कुछ नहीं खास है ।
जिंदगी पतझड़ है सावन है हर मौसम का आंगन है,
कुछ कर गुजरने वालों के लिए यह खुला प्रांगण है ।
जिंदगी जंग,संघर्ष,सफर और मकसद है ।
इसमें हर एक,अपने – अपने हद तक है ।
जिंदगी एक सहेली है,जिंदगी एक पहेली है,
जब समझोगे इसे तुम,लगेगी यह नई नवेली है ।
जो समय कट गया उसे उम्र कहते हैं ।
जिस पल को जी लिए उसे जिंदगी कहते हैं ।
जिंदगी एक खेल है हम उसके खिलौने हैं ,
इसके चाल के सामने हम सभी बहुत बौने हैं ।
जिंदगी एक सफर है हम उसके मुसाफिर है ,
मिलना बिछड़ना लगा रहता है यह जगजाहिर है ।
जिंदगी हार है जिंदगी जीत है ,
जो इसे समझ पाया उसका मनमीत है ।
जिंदगी में हार मिले तो घबराएँ नहीं,
जिंदगी में जीत मिले तो इतरायें नहीं।
जिंदगी एक किराया का घर है ,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुझको आवाज देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा ।।
। चंदा रानी ,मुंबई ,महाराष्ट्र ।